पंजाब राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप पंजाब राज्य के नागरिक है और आपने हाल ही में ऑनलाइन नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या राशन कार्ड में कोई अपडेट किया है, तो आप पंजाब राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है।

पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको अब खाद्य विभाग कार्यालय में जाने के जरूरत नहीं है।

पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग (Ration Card Management System) की तरफ से ऑनलाइन पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अब आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर से राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड आवेदन नंबर से भी राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।

लेकिन अगर आपको राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया मालूम नहीं है, तो आप इस लेख पर अंत तक बने रहे। 

हम इस लेख में आपको पंजाब राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? इसके बारे में और इससे जुड़े प्रश्नों के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले है।

Table of Contents

पंजाब राशन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक करने की आवश्यकता क्यों है?

जो भी व्यक्ति पंजाब में NFSA नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करता है, वह जाने सके कि राशन कार्ड बना है या नहीं, राशन कार्ड में कोई गलती तो नहीं, राशन कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हुआ, राशन कार्ड में नाम सही है या नहीं, जैसी आदि जानकारी प्राप्त करने हेतु पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की आवश्यकता होती है।

पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यकताएं 

  • आधार कार्ड नंबर
  • राशन कार्ड नंबर

पंजाब राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

  • पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने हेतु आप सबसे पहले ऑनलाइन पंजाब खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ercms.punjab.gov.in/ पर आएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद अगर आप स्मार्टफोन से पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक कर रहे है, तो अपने स्मार्टफोन को डेस्कटॉप साइट पर करें।
  • मोबाइल को डेस्कटॉप मोड पर करने के बाद आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, उनमे से “RATION CARD” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है, तो आप ” Ration Card Search with RC No.” पर क्लिक करें। कैप्चा कोड वेरीफाई करें और राशन नंबर दर्ज कर View Report पर क्लिक कर दें। आपको पंजाब राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन दिखाई देगी।
  • अगर राशन कार्ड नंबर नहीं है, तो आप “Know Your Ration Card” पर क्लिक करें।
पंजाब खाद्य विभाग पोर्टल

  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, इसमें आपको स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना है और Verify पर क्लिक करना है।
captcha code

  • इसके बाद आपको राशन कार्ड से लिंक आधार नंबर दर्ज करना है और Report Name पर क्लिक करना है। इसके बाद View Report पर क्लिक करना है।
पंजाब आधार कार्ड से राशन कार्ड स्टेटस

  • इसके बाद आपके सामने पंजाब राशन कार्ड स्टेटस की जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। इस प्रकार आप आधार नंबर से राशन कार्ड चेक कर सकते है।

nfsa.gov.in से पंजाब का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFSA) की वेबसाइट से राशन कार्ड स्टेटस पंजाब चेक करने के लिए nfsa.gov.in पर आ जाएँ।
  • इसके बाद सबसे पहले मेनू तीन लाइन पर क्लिक करें। फिर Citizen Corner पर क्लिक कर Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें।
nfsa portal for ration card status check

  • अब नए पेज पर पंजाब राशन कार्ड नंबर, स्क्रीन पर आ रहा कैप्चा कोड दर्ज करें और Get RC Details पर क्लिक कर दें।
nfsa portal punjab ration card status check

आपके सामने पंजाब राशन कार्ड स्टेटस दिख जाएगा और आप पंजाब राशन कार्ड स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।

इन लेखों को भी पढ़ें।

FAQ सामान्य प्रश्न 

  1. पंजाब में राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?

    पंजाब में राशन कार्ड कीऑफिशियल वेबसाइट https://ercms.punjab.gov.in/ है। 

  2. क्या ऑफलाइन न्यू राशन कार्ड स्टेटस पंजाब चेक किया जा सकता है?

    जी हां, आप ऑफलाइन अपने नजदीकी सरकारी खाद्य विभाग में जाकर न्यू राशन कार्ड स्टेटस पंजाब चेक कर सकते है।

  3. पंजाब डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के बाद मुझे क्या जानकारी दिखाई देगी?

    पंजाब डिजिटल राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के बाद आपको राशन कार्ड चालू है या बंद है, राशन कार्ड में शामिल सदस्यों की जानकारी, राशन कार्ड से आधार लिंक है या नहीं जैसी आदि जानकारी दिखाई देगी।

  4. क्या पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

    जी नहीं, पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चे करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है, यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है।

  5. ऑनलाइन पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पर राशन कार्ड स्टेटस नहीं देख पा रहे है, तो क्या करें?

    अगर आपने कुछ दिन पहले ही नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो कुछ समय का इंतजार करें। इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करें, अगर फिर भी स्टेटस नहीं देख पा रहे है, तो आप पंजाब हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर राशन कार्ड स्टेटस चेक करने सी जुड़ी समस्या का समाधान जान सकते हैं।

  6. पंजाब राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

    पंजाब राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 180030061313 है।

निष्कर्ष 

 इस लेख में हमने पंजाब राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है। 

अब पंजाब राज्य का आवेदक या राशन कार्ड धारक आसानी से इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन पंजाब फ़ूड डिपार्टमेंट पोर्टल से Smart Ration Card Scheme की जानकारी और राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकता है।

आपको यह लेख पसंद आया है, तो इस लेख के बारे में अपनी राय हमे कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही में इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या कोई सुझाव है तो वो भी आप कमेंट कर सकते है।

आप इस लेख अपने जरूरी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि जरूरी लोगों को इस लेख के बारे में जानकारी मिल सकें।

हम merarationcard.com पर राशन कार्ड से जुड़ी हर पल की जानकारी इस वेबसाइट पर लाते रहते है, अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी जाननी है, तो इस वेबसाइट को विजिट करते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top