अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
मध्य प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा एक डिजिटल राशन मित्र पोर्टल लॉन्च किया गया है, इसके माध्यम से एमपी नागरिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़ी सेवाओं का ऑनलाइन फायदा ले सकता है।
राशन मित्र पोर्टल को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत एमपी राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने के लिए बनाया गया है।
अब आपको खाद्य कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।
आप घर बैठे ऑनलाइन एमपी राशन कार्ड बना सकते है। लेकिन बहुत से नागरिकों को एमपी राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी मालूम नहीं है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन मध्य प्रदेश राशन कार्ड कैसे बनवाएं, इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स, योग्यता क्या होनी चाहिए आदि इससे जुड़े सवालों के स्टेप बाय स्टेप जवाब देने वाले है।
तो इसके लिए आप निचे दिए गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
एमपी में राशन कार्ड के प्रकार
- (BPL) बीपीएल राशन कार्ड:- BPL Card मध्य प्रदेश राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो गरीबी रेखा से निचे आते है और जिनकी की सालाना आय 10,000 रूपये से कम है।
- (APL) एपीएल राशन कार्ड:- जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है और इनकी सालाना आय 10,000 रूपये से ज्यादा है, उन परिवारों को APL Card जारी किया जाता है।
- (AAY) अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड:- AAY राशन कार्ड एमपी राज्य के सबसे गरीब और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है, उन परिवारों को जारी किया जाता है।
एमपी राशन कार्ड के फायदे
- मध्य प्रदेश में राशन कार्ड से सरकारी (FPS) राशन दुकान से अपने लिए राशन ले सकते है।
- राशन कार्ड से एमपी राज्य के या केंद्र सरकार से जुडी योजनाओं जैसे की जन धन योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है।
- राज्य में अपने लिए सरकारी कागजात बनाने के लिए राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
- आप एमपी में राशन कार्ड का पहचान और पते के प्रमाण के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- एमपी में राशन कार्ड के इस्तेमाल से एलपीजी गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।
- राशन कार्ड से स्कूल, कॉलेज में स्टूडेंट को मुफ्त शिक्षा और छात्रवृति का लाभ मिल सकता है।
एमपी राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आवेदक का और परिवार के सभी सदस्यों जिनके नाम राशन कार्ड में जोड़ने है उनके आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड (कोई भी एक)
- परिवार के मुखिया और सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार की समग्र आईडी
- बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) प्रमाणपत्र (यदि जरूरत पड़े तो)
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल या पानी का बिल
- मोबाइल नंबर
एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता
- आवेदक भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश राज्य का रहनेवाला होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से अन्य कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
- आवेदक के पास चार पहिया वाहन नही होना चाहिए।
- आवेदक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
एमपी राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास परिवार की समग्र आईडी होना जरुरी है। अगर आपके पास परिवार की समग्र आईडी नहीं है, तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन नहीं कर सकते है।
ऑनलाइन परिवार की समग्र आईडी बनवाने के लिए मध्य प्रदेश शासन समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर विजिट करें।
- मध्य प्रदेश में BPL राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश रेवेन्यु केस मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिसियल https://rcms.mp.gov.in/citizen/ वेबसाइट पर आना है।

- वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर मेन्यु बार में “आवेदन” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने कई विकल्प देखने को मिलेगें उनमे आपको “बी. पी. एल. आवेदन” पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एमपी राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुलेगा।
- अब फॉर्म में आवेदन के प्रकार चुनें के सामने जिसमे आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है, तो “ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करें या शहरी क्षेत्र से आते है, तो “शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद समग्र आईडी दर्ज करें और अपना जिले को सेलेक्ट करें।

- अब फॉर्म में परिवार के मुखिया का नाम, तहसील, ग्राम, सब डिवीज़न, आर.आई. सर्किल, नगर/निकाय, आधार कार्ड, आवेदन दिनांक, ग्राम पंचायत कोड नंबर, जाति, पिता का नाम, मकान नंबर इत्यादि जानकारी सही से दर्ज करना है।

- अब परिवार की जानकारी जैसी की परिवार के समस्त स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय रु, परिवार के प्रति व्यक्ति की प्रतिमाह आय, परिवार में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 12 वर्ष तक, परिवार के सदस्यों का विवरण (मुखिया सहित) इत्यादि सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदक का फोटो अपलोड करना है और इसके निचे दिए गए खाली बॉक्स पर टिक करने के बाद “SUBMIT” पर क्लिक कर देना है।

- राशन कार्ड फॉर्म जमा होने के बाद आपको आवेदन नंबर (application number) मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है। इस आवेदन नंबर से आप एमपी राशन कार्ड आवेदन की स्थिती पता कर सकेंगे।
ऊपर दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से आप ऑनलाइन एमपी बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
इस आर्टिकल को पढ़ें।
उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड शिकायत कैसे करें?
FAQ सामान्य प्रश्न
एमपी राशन कार्ड बना गया है या नहीं कैसे पता चलेगा?
राशन कार्ड फॉर्म भरते समय आपसे मोबाइल नंबर माँगा गया होगा। उस मोबाइल नंबर पर कुछ दिनों के बाद SMS के माध्यम से एमपी राशन कार्ड बना है या नहीं इसके बारे में पता चल जायेगा।
क्या MP खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है?
जी हाँ, नजदीकी MP खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको राशन कार्ड फॉर्म भरना है और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज को जमा करना है।
एमपी राशन कार्ड कितने दिनों बन जायेगा?
एमपी राशन कार्ड आवेदन करने के बाद 15 से 30 दिनों की जाँच प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड बन जाता है।
मध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन के लिए कितना पैसा लगता है?
मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पोर्टल से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है।
मध्य प्रदेश में राशन कार्ड कौन जारी करता है?
मध्य प्रदेश में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन मध्य प्रदेश राशन कार्ड पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड अप्लाई करने के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताई है।
अब मध्य प्रदेश राज्य का नागरिक यहाँ पर दी गई जानकारी को पढ़कर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा मन में कोई सवाल है या कोई सुझाव देना चाहते है, तो आप निचे कमेंट में जरूर लिखें।
आगे भी आप राशन कार्ड से जुडी नई नई जानकारियां सबसे पहले जानना चाहते है, तो गूगल पर merarationcard.com सर्च करें और वेबसाइट पर विजिट करें।

मेरा नाम आनंद बोरसे है और मैं इस वेबसाइट merarationcard.com का फाउंडर हूँ। मुझे Content Writing & SEO का 3 वर्षों से ज्यादा अनुभव है। मैं यहाँ पर आपको राशन कार्ड से जुडी तमाम प्रकार की जानकारी संपूर्ण विस्तार से साझा करता हूँ, ताकि आपको राशन कार्ड की हर पल की जानकारी प्राप्त हो सके।