आधार से राशन कार्ड नंबर कैसे निकालें? स्टेप बाय स्टेप (2025)

भारत में बहुत से राशन कार्ड धारक है जिन्हे अपना राशन कार्ड नंबर पता नहीं है।

जब कभी धारक को PDS सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकान से अनाज प्राप्त करना होता है या किसी अन्य काम के लिए राशन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है।

तब वे परेशान होते है और राशन नंबर पता करने के लिए इधर से उधर चक्कर लगाते है।

राशन कार्ड नंबर पता करने के लिए अब आपको सरकारी खाद्य कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है।

आप ऑनलाइन अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे राशन कार्ड नंबर देख सकते है। 

भारत सरकार ने राशन कार्ड से जुडी सेवाओं का लाभ पाने के लिए मेरा राशन ऐप को लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन राशन कार्ड से लिंक आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर जान सकते हैं।

लेकिन अधिकतर लोगों को आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड का नंबर निकालने की जानकारी मालूम नहीं है।

इसीलिए मैं आपको यहाँ BPL, APL, AAY, PHH या AY जैसे राशन कार्ड के आधार से राशन कार्ड नंबर निकालने और इसके लिए क्या-क्या चाहिए आदि इससे जुड़े प्रश्नों का संपूर्ण विस्तार से जवाब देने वाला हूँ।

तो इसके लिए आप यहाँ दी जानेवाली जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।

आधार से राशन कार्ड नंबर पता करने के फायदे 

  • राशन कार्ड से लिंक जन आधार कार्ड से ऑनलाइन राशन नंबर पता करना कुछ ही मिनटों का काम है, जिससे राशन कार्ड नंबर बहुत ही जल्द मिल जाता है।
  • पहले के जैसे आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता करने के लिए खाद्य कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होती है।
  • आप किसी भी समय अपने टाइम के हिसाब से अपना राशन नंबर पता कर सकते है।

आधार से राशन कार्ड नंबर निकालने के लिए क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (OTP वेरीफाई करने के लिए)

आधार से राशन कार्ड नंबर निकालते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • आप जिस आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर पता करना चाहते है, वह आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए।
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक रखना होगा।
  • आपके आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में चालू रहना चाहिए , ओटीपी वेरीफाई करने के लिए। 
  • आपको NFSA राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल “मेरा राशन ऐप” का उपयोग करना है, आप अन्य किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करें। 

आधार से राशन कार्ड नंबर कैसे निकालें? ऑनलाइन

  • ऑनलाइन आधार नंबर से राशन नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करना है और “Mera Ration App” सर्च करके मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। 
मेरा राशन ऐप

  • अब ऐप को ओपन करना है और जो परमिशन मांगी जाएँगी, उन्हें Allow करना है। 
  • इसके बाद अपनी पसंद की भाषा (हिंदी/अंग्रेज़ी) सेलेक्ट करना है। 
  • अब ऐप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद Login with OTP वाले बटन पर क्लिक करना है।
मेरा राशन ऐप में आधार नंबर से लॉगिन

  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा।
  • OTP को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Verify बटन पर क्लिक कर देना है।
मेरा राशन ऐप में ओटीपी वेरिफिकेशन

  • इसके बाद आपका OTP वेरीफाई हो जायेगा, ओटीपी वेरीफाई होने के बाद, आपको स्क्रीन पर “OTP Verified Successfully” का मैसेज दिखाई देगा।
  • आपको OK पर क्लिक करना है।
  • अब आपको MPIN (4 अंकों का पिन) सेट करना होगा। जैसे की 4455, 6789. यह MPIN आपको मेरा राशन ऐप में लॉगिन करने के लिए हमेशा काम आएगा।
  • इसके लिए MPIN याद रह सके ऐसा दर्ज करना है। 
  • 4 अंकों का MPIN दर्ज करने के बाद Create MPIN बटन पर क्लिक करें।
मेरा राशन ऐप में एमपिन दर्ज करना

  • इसके बाद आप मेरा राशन एप्प में लॉगिन हो जायेंगे और ऐप के होमपेज में आपको अपना राशन कार्ड का नंबर दिखाई देगा, साथ ही में अपने राशन कार्ड का विवरण भी दिख जाएगा।  
मेरा राशन ऐप में राशन कार्ड नंबर

इस तरह आप स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया फॉलो कर ऑनलाइन आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर निकाल सकते है और राशन कार्ड की डिटेल भी देख सकते हैं।

इन्हे पढ़े:-

आधार से राशन कार्ड नंबर कैसे निकालें? ऑफलाइन

आप ऑफलाइन आधार से राशन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने जिला के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय जाना होगा।

वहाँ आप अपना आधार नंबर और परिवार के मुखिया का नाम देकर राशन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।

FAQ सामान्य प्रश्न 

  1. आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर देखने की सुविधा हर राज्य में है या सिर्फ कुछ ही राज्यों में?

    आप चाहे किसी भी राज्य के राशन कार्ड धारक हो। आप nfsa.gov.in राष्ट्रीय खाद्य विभाग द्वारा लॉन्च मेरा राशन ऐप का उपयोग कर राशन कार्ड नंबर पता कर सकते है। 

  2. क्या CSC सेंटर पर जाकर आधार से ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं?

    जी हाँ, आप नजदीकी CSC सेंटर (ग्राहक सेवा केंद्र) पर जाकर आधार से राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।

  3. राशन कार्ड नंबर पता करने से जुडी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

    खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नंबर पता करने से जुडी सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1967 जारी किया हैं। इस नंबर पर कॉल कर आप राशन कार्ड नंबर पता करने की अधिक जानकारी जान सकते हैं।

  4. क्या आधार से राशन कार्ड नंबर पता करने की प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क लगता है?

    जी नहीं, आधार से राशन कार्ड नंबर निकालना बिल्कुल मुफ्त है। आप चाहे ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर पता करें या सरकारी खाद्य कार्यालय से, इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

निष्कर्ष 

आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर पता करना अब बहुत आसान हो गया है। 

इस लेख में हमने आधार से राशन कार्ड नंबर निकालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी सरल भाषा बताई है। 

अब कोई भी राशन कार्ड धारक आसानी से मेरा राशन ऐप से ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर चेक कर सकता है। 

आपको इस लेख में दी गई जानकारी कैसे लगी है, इसके बारे में निचे कमेंट जरूर करें। 

आप merarationcard.com पर राशन कार्ड से जुडी नई-नई जानकारी जानने के लिए विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment