वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? ऑनलाइन

पश्चिम बंगाल में आज तक 8,69,83,826 राशन कार्ड जारी किये जा चुके है।

यदि आप वेस्ट बंगाल के राशन कार्ड धारक है और अपना नाम वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सूची 2025 में देखना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए राशन कार्ड धारक को पहले सरकारी खाद्य कार्यालय में जाना पड़ता था।

लेकिन अब वेस्ट बंगाल के राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है, अब पश्चिम बंगाल के राशन कार्ड धारक ऑनलाइन घर बैठे अपना नाम इस सूची में देख सकते है।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सूची में समय-समय पर नए राशन कार्ड धारकों का नाम शामिल किया जाता है और अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम हटाया जाता है।

इसीलिए आप भी अपना नाम पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में जरूर चेक करे, ताकि आपको आगे चलकर राशन कार्ड से जुड़ी किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप वेस्ट बंगाल (WB) राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखने की प्रक्रिया जानते है।

Table of Contents

वेस्ट बंगाल में राशन कार्ड के प्रकार

अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड:- यह AAY राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी आय का कोई स्त्रोत नहीं होता है और जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन यापन आते है। अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारक को वेस्ट बंगाल में 21 किलो चावल और 14 किलो गेहूं या 13.3 किलो फोर्टिफाइड आटा दिया जाता है।

राज्य प्राथमिकता वाले घरेलू (SPHH) राशन कार्ड:- जिस व्यक्ति को गंभीर रूप से किसी बीमारी का इलाज करवाना होता है और वो व्यक्ति वेस्ट बंगाल राज्य के राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आता है उसे एसपीएचएच राशन कार्ड दिया जाता है। एसपीएचएच और पीएचएच राशन कार्ड धारक को मिलने वाले फायदे समान होते है।

प्राथमिकता वाले घरेलू (PHH) राशन कार्ड:- जो परिवार राज्य के राशन कार्ड योजना के अंतर्गत गरीब रेखा के निचे आते है उन परिवारों को पश्चिम बंगाल में पीएचएच राशन कार्ड जारी किया जाता है। PHH राशन कार्ड में शामिल प्रति व्यक्ति को हर महीने 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं या 1.9 किलो फोर्टिफाइड आटा सरकारी राशन दुकान से दिया जाता है।

राजा खाद्य सुरक्षा योजना I और II (RKSY आरकेएसवाई I और RKSY II) राशन कार्ड:- पश्चिम बंगाल में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को इन प्रकार के राशन कार्ड दिए जाते है। आरकेएसवाई I के अंतर्गत आने वाले प्रति व्यक्ति को हर महिले 5 किलोग्राम चावल मिलता है और आरकेएसवाई II के अंतर्गत आने वाले प्रति व्यक्ति को हर महीने 2 किलोग्राम चावल दिया जाता है।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट देखने के फायदे

  • आपको आसानी से पता चल जायेगा की WB राशन कार्ड योजना के लाभार्थी है या नहीं।
  • वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको NFSA खाद्य कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • अगर खाद्य विभाग ने नई राशन लिस्ट जारी की है या नए पात्र राशन कार्ड धारको के नाम जोड़े हैं, तो आप तुरंत ऑनलाइन लिस्ट देख सकते हैं।
  • यदि आपका नाम WB राशन कार्ड सूची में आता है, तो आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सरकारी राशन दुकान से अपने हिस्से का राशन जैसे की गेहूं, चावल, दाल प्राप्त कर सकते हैं।

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल के खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट food.wb.gov.in को पर जाना है। हमने आपको यहां वेस्ट बंगाल की आधिकारिक फूड पोर्टल पर जाने की लिंक उपलब्ध कराई है। आप दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है।
west bengal food department portal

  • अब वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे नीचे आना है और FPS Wise List of Beneficiaries के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
west bengal food portal fps wise list of beneficiaries

  • इसके बाद नए पेज पर आपको पश्चिम बंगाल के अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों की सूची दिखेगी। वहां अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
west bengal food portal district list

  • अब नए पेज पर जिले के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसील/ब्लॉक की सूची खुल जाएगी, तब अपने तहसील/ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें।
west bengal food portal tehsil block list

  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर राशन दुकानदार की सूची खुल जाएगी। आप जिस राशन दुकान से राशन लेते है, उस राशन दुकान के नाम पर क्लिक करें।
west bengal food portal fps list

  • अब आपके सामने नए पेज पर राशन दुकान के अंतर्गत आनेवाले सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट देखने को मिलेगी, वहां आप अपना नाम नंबर वाइस देख सकते है।
वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखते समय कौन सी जानकारी दिखाई देती है?

  • Sr.No
  • Ration Card No.
  • Category            
  • Name   
  • Gender 
  • Age      
  • Father/Husband Name   
  • HOF Name (As Per NFSA Provision) 
  • Nominee Assigned          
  • Package Flag     
  • Mobile No.

वेस्ट बंगाल खाद्य विभाग Contact Details

टोल फ्री नंबर

  • 1800 345 5505
  • 1967
  • 14445

व्हाट्सएप नंबर

  • 9903055505

ईमेल आईडी

  • wbfoodrccomplaints@gmail.com

वेस्ट बंगाल में खाद्य विभाग का पता:-

  • Khadyasree Bhavan 11A, Mirza Ghalib Street, Kolkata – 700087, West Bengal

इस लेख को पढ़ें —- राशन कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन वेस्ट बंगाल

वेस्ट बंगाल food.wb.gov.in में किन-किन जिलों की राशन कार्ड सूची शामिल है?

Darjeeling (दार्जिलिंग)  Purba Bardhaman (पूर्व बर्धमान)South 24 Paraganas (दक्षिण 24 परगना)
Jalpaiguri (जलपाईगुङी)Nadia (नादिया)Paschim Medinipur (पश्चिम मेदिनीपुर)
Coochbehar (कूचबिहार)North 24 Paraganas  (उत्तर 24 परगना)Purba Medinipur (पूर्व मेदिनीपुर)
Uttar Dinajpur (उत्तर दिनाजपुर)Hooghly (हुगली)Alipurduar (अलीपुरद्रार)
Dakshin Dinajpur  (दक्षिण दिनाजपुर)  Bankura (बाँकुड़ा) Paschim Bardhaman (पश्चिम वर्धमान) 
Malda (मालदह)Purulia (पुरूलिया)Jhargram  (झाड़ग्राम)
Murshidabad (मुर्शिदाबाद)Howrah (हावङा) Kalimpong (कलिम्पोग)
Birbhum  (बीरभूम) Kolkata (कोलकाता)टोटल – 23 जिले

FAQ सामान्य प्रश्न 

  1. पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट क्या होती है?

    इस सूची में पश्चिम बंगाल के सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारकों के नाम होते, जो सरकारी राशन दुकान से राशन प्राप्त करते है।

  2. वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

    वेस्ट बंगाल राशन सूची में नाम देखने के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।

  3. क्या पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की सुविधा मुफ्त है?

    जी हां, पश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की सुविधा राशन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।

  4. पश्चिम बंगाल में राशन कार्ड बनाने का आवेदन करने के बाद सूची में नाम नहीं आएं, तो क्या करें?

    अगर आपने कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है और आपका नाम लिस्ट में नहीं आया है, तो इसके लिए आप थोड़ा इंतजार करें। इसके कुछ दिनों बाद आपका नाम लिस्ट में आ जाएगा। फिर भी नाम नहीं आता है, तो आप नजदीकी राशन दुकान या खाद्य विभाग के खाद्य अधिकारी से या वेस्ट बंगाल खाद्य हेल्पलाइन नंबर 18003455505 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  5. क्या मैं दूसरे राज्य से वेस्ट बंगाल की लिस्ट चेक कर सकता हूं?

    जी हाँ, आप किसी दूसरे राज्य से वेस्ट बंगाल की राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। इसके लिए आपको वेस्ट बंगाल के food.wb.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

  6. क्या मैं किसी अन्य व्यक्ति का नाम भी WB राशन कार्ड लिस्ट में देख सकता हूँ?

    जी हाँ, अगर आपके पास किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यक जानकारी जैसे कि राशन कार्ड नंबर है, तो आप उनका नाम भी WB राशन लिस्ट में देख सकते हैं।

निष्कर्ष 

पश्चिम राशन कार्ड की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको इस लेख में संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में समझाई गई है।

अब वेस्ट बंगाल राशन कार्ड धारक इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से अपना नाम राशन कार्ड सूची में देख सकता है।

यह लेख को आप वेस्ट बंगाल राशन कार्ड धारकों को शेयर करें।

आपको यह लेख कितना पसंद आया है, इसके बारे में कमेंट करें।

आपको इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न या कोई सुझाव है, तो आप कमेंट में हमें बता सकते है, हम आपकी समस्या सुलझाने में मदद करेंगे। 

हररोज राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए merarationcard.com वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।

Leave a Comment